उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में कोरोना का कहर जारी, मिले 12 नए मामले - फतेहपुर में कोरोना मरीजों की संख्या

यूपी के फतेहपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

फतेहपुर में मिले 12 नए कोरोना मरीज
फतेहपुर में मिले 12 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 13, 2020, 10:41 PM IST

फतेहपुर: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 13 जुलाई को प्राप्त कुल 464 जांच रिपोर्टों में एक साथ 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि बीते 7 जुलाई को एक साथ 26 और 12 जुलाई को 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी. एक हफ्ते के अंदर ही तीसरी बार दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

इन मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सोमवार को प्राप्त जांच रिपोर्टों की बात करें तो थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 2 महिला-वीआईपी कॉलोनी, निकट विद्यार्थी चौराहा, एक व्यक्ति-एलआईसी के सामने, सिविल लाइन, एक व्यक्ति-न्यू कॉलोनी अशोक नगर, एक व्यक्ति-आवास विकास कॉलोनी, एक व्यक्ति-आबूनगर मस्जिद के पास, एक व्यक्ति- विष्णुपुरी कॉलोनी, डॉ. केएस गुप्ता क्लीनिक के निकट, एक व्यक्ति-ताम्बेश्वर चौराहा, गीता वाटिका के बगल में, एक व्यक्ति- मसवानी मोहल्ला , निवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शेष की बात करें तो एक व्यक्ति-खागा थाना के खागा कस्बा, एक व्यक्ति-खजुआ ब्लॉक के तपनी गांव निवासी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

हॉटस्पॉट एरिया घोषित, इलाके सील
प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. इन इलाकों में सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने वाले लोगों को ही आने की छूट दी गई है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले में एक्टिव केस
आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 8469 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 7608 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 229 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 149 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 80 एक्टिव केस शेष हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details