उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ अभियान, 111 ट्रक सीज - अवैध मोरंग खनन

फतेहपुर में डीएम की अगुआई में ओवरलोड मोरंग लदे वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 111 ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन ट्रको को सीज कर दिया गया है

Fatehpur news
फतेहपुर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान

By

Published : Jan 28, 2021, 7:45 PM IST

फतेहपुर: अवैध मोरंग खनन और ओवरलोडिंग रोकें जाने के लिए सरकार ने भले ही सख्त निर्देश जारी किए हों, लेकिन फतेहपुर जिले में अवैध मोरंग खनन और ओवरलोड मोरंग लदे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. जिले की डीएम की अगुआई में ओवरलोड मोरंग लदे वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 111 ओवरलोड ट्रको को सीज कर दिया गया है. एसपी सतपाल अंतिल के साथ सड़क पर उतरी जिलाधिकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है.

जिले की सदर तहसील एवं खागा तहसील में चल रही मोरंग खदानों में ओवरलोडिंग का काम लंबे अरसे से चल रहा है. मोरंग खदानों में ही ओवरलोड मोरंग लादकर उन्हें सड़क पर उतारा जाता है. ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिले में गठित की गई सक्षम अधिकारियों की टीम के बावजूद मोरंग घाट संचालको और वाहन स्वामियों की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का काम लगातार चल रहा है. जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अगुआई में बांदा टांडा मार्ग में कई स्थानों में चेकिंग कर ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ की गई.

जिले में इसके पहले भी अभियान चलाए जाते रहे हैं, लेकिन कुछ दिन रुकने के बाद ओवरलोडिंग का काम फिर से बदस्तूर जारी हो जाता है. इस बार जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग पर लगाम लग पाएंगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details