फतेहपुर: जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कच्चे मकान की छत गिर जाने का मामला सामने आया है. छत गिर जाने से मलबे में 9 बच्चे और दो महिलाएं दब गईं. ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों सहित 2 महिलाओं का इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
फतेहपुर: कच्चे मकान की छत गिरने से दबे 11 लोग, 3 बच्चों की मौत - फतेहपुर खबर
यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के एक गांव में एक कच्चे मकान की छत गिर गई, जिससे छत के मलबे में 9 बच्चों सहित 11 लोग दब गए. हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतवाखेड़ा गांव में एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में वहां खेल रहे 9 बच्चे और वहां बैठी 2 महिलाएं दब गईं. मकान की छत गिरते ही गांव में चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. आनन-फानन में लोगों ने मलबे की मिट्टी हटाकर दबे हुए बच्चों को निकाला. मलबे में दबकर गुड़िया (15) पुत्री शिवपूजन, शिशुपाल (2) और सभाजीत (5) पुत्र सुनील पाल की मौके पर ही मौत हो गई. छह बच्चे सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हृदय विदारक घटना ने सभी झकझोर कर रख दिया है और घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.