फतेहपुर : हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 11 बंदरों की मौत होने की सूचना सामने आयी है. वहीं, 6 बंदरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के बाद बंदरों के झुंड में हड़कंप मच गया. घटना से आसपास के ग्रामीण भी सक्ते में हैं.
संदिग्ध परिस्थितियों में 11 बंदरों की मौत, जानें क्या कह रहा है प्रशासन.. - hindi news
हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 11 बंदरों की मौत होने की बात सामने आयी है. वहीं, 6 बंदरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बंदरों की झुंड
आशंका जतायी जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से इन बंदरों की मौत हुई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद उन लोगों ने इस बात की सूचना डाॅक्टरों की टीम को दी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. बंदरों की मौत से ग्रामीणों में रोष है.
यह भी पढ़ेःनकली नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 11 लाख के नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार