उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा क्षतिग्रस्त, सम्मान के साथ उतारने के लिए प्रयागराज से पहुंची क्रेन - फतेहपुर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा

फतेहपुर में 100 फीट की ऊंचाई पर लगा राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो गया था. ऊंचाई ज्यादा होने के कारण प्रयागराज से इसे उतारने के लिए क्रेन मंगाई गई. इसके बाद इसे सम्मान के साथ उतारा गया.

फतेहपुर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा क्षतिग्रस्त.
फतेहपुर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा क्षतिग्रस्त.

By

Published : May 19, 2023, 2:56 PM IST

फतेहपुर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा क्षतिग्रस्त.

फतेहपुर :सदर नगर पालिका के मुख्य द्वार के बगल में सौ फुट की ऊंचाई पर लगा राष्ट्रीय ध्वज तेज हवा से गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गया. नगर पालिका कर्मचारी इसे सम्मान के साथ नीचे उतारने का प्रयास करते रहे लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिले में बड़ी क्रेन न होने के कारण उसे उतारने के लिए शुक्रवार को प्रयागराज से क्रेन मंगाई गई. इसके बाद सम्मान के साथ तिरंगे को उतारा गया.

सदर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी समीर कश्यप ने बताया कि 25 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सदर नगर पालिका ने समस्त जनपद वासियों को गर्व का अवसर दिया था. पालिका ने अपने मेन गेट के बगल में सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. तिरंगे को जिले की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बटन दबाकर फहराया था. नगर पालिका गेट के बाहर फुटपाथ पर 14वें वित्त से नगर पालिका ने तिरंगे के लिए टावर बनवाया था. टावर स्थल पर काला पत्थर लगाकर इसका सौंदर्यीकरण भी किया गया था. 10 लाख की लागत से इसे तैयार किया गया था. टावर में तिरंगा ऊपर ले जाने और उतारने के लिए मोटर लगी हुई है.

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 18 मई की सुबह तेज हवाओं के चलने ने झंडा क्षतिग्रस्त हो गया. पोल के ऊपर झंडा पहुंचाने वाली तार भी टूटकर 11000 हजार वोल्ट विद्युत तारों से टकरा गई. काफी प्रयास के बावजूद तिरंगे को उतारा नहीं जा सका. फतेहपुर में 100 फीट ऊंचाई पर ले जाने वाली क्रेन उपलब्ध नहीं थी. लिहाजा शुक्रवार को प्रयागराज से क्रेन मंगवाई गई. इसके बाद तिरंगे को सम्मान के साथ उतारा जा सका.

यह भी पढ़ें :यहां बनेगा मां गंगा का विश्व में सबसे ऊंचा मंदिर, केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details