उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर टहल रहे युवक को अज्ञात ने मारी गोली - gandhi nagar youth shot

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रेलवे स्टेशन पर टहलने गए युवक को गोली मारी गई. कमालगंज रेलवे स्टेशन पर टहले हुए अज्ञात हमलावारों ने युवक को मारी गोली. घायल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया.

फर्रुखाबाद.
फर्रुखाबाद.

By

Published : Nov 19, 2021, 10:06 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को टहलने गए युवक को अज्ञातों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

थाना कमालगंज के मोहल्ला गांधी नगर निवासी यश गुप्ता रोज की तरह कमालगंज रेलवे स्टेशन पर रात करीब 9 बजे टहल रहा था. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने यश गुप्ता पर गोली चला दी. गोली यश के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा. गोली चलते ही रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, वहीं हमलावर फरार हो गया. वारदात की जानकारी मिलते ही यश गुप्ता के पिता सच्चिदानंद गुप्ता सहित मोहल्ले के लोग रेलवे स्टेश पर पहुंचे. वहीं, इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह घायल यश को सीएससी कमालगंज ले गए. यहां हालत गंभीर होने के कारण यश को प्रथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.


बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर गोली चलाने वाले तीन चार लोग थे, सभी कपड़े से अपना चेहरा ढके थे. वारदात के बाद हमलावर स्टेशन से भाग गए. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि गोली पेट में सटाकर मारी है गई है. जो कि पार निकल गई. उल्लेखनीय है कि यश के चाचा विवेकानंद गुप्ता जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हैं.

इसे भी पढ़ें-18 दिनों में 10 अज्ञात शव बरामद, इस बार बैग में मिला अज्ञात महिला का शव

सीओ अजय शर्मा ने बताया कि रात को रात्रि करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन कमालगंज पर एक युवक को गोली मार दी. मौके पर पुलिस पहुंची घायल को निकटतम सीचसी ले जाया गया, वहां से रेफर लोहिया अस्पताल किया गया है. युवक की हालत खतरे से बाहर है, जांच जीआरपी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details