फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार देर रात भूमि विवाद के चलते युवक को गोली मार दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे शहर के एक निजी नर्सिग होम में रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, जांच जारी - land dispute in village madnapur
फर्रुखाबाद के ग्राम मदनापुर में जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीनी विवाद
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र (Kotwali Mohammadabad Area) के ग्राम मदनापुर निवासी नन्द किशोर ने बताया की चकरोड पर कब्जा को लेकर विवाद (land dispute in village madnapur) चल रहा है, जिसके चलते उसको गोली मारी गई है. वहीं, सीओ अरुण कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. टीम घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है, जो भी तथ्या सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.