फर्रुखाबाद :जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस चौकी के नजदीक ही दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रंजिश के कारण अमन शुक्ला को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अमन कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी अनिल कुमार का 21 वर्षीय पुत्र है. अनिल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ कार से जा रहा था. जब वह कादरी गेट पुलिस चौकी के निकट से गुजर रहा था, उसी समय बाइक सवार युवकों ने घेराबंदी कर अमन को गोली मार दी. गोली अमन के पेट में लगी है.
अमन के साथियों ने गोली मारने वाले युवक अभिनव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल अमन को लोहिया अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कराकर डॉ. केएम द्विवेदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया.