उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में बाइक सवार दबंगों ने युवक को मारी गोली...

फर्रुखाबाद जिले में दबंगों ने युवक को मारी गोली. पुरानी रंजिश के चलते हुआ था विवाद. जिले की कादरी गेट पुलिस चौकी के पास का मामला.

पुरानी रंजिश में बाइक सवार दबंगों ने युवक को मारी गोली
पुरानी रंजिश में बाइक सवार दबंगों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 4, 2022, 10:59 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस चौकी के नजदीक ही दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रंजिश के कारण अमन शुक्ला को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अमन कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी अनिल कुमार का 21 वर्षीय पुत्र है. अनिल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ कार से जा रहा था. जब वह कादरी गेट पुलिस चौकी के निकट से गुजर रहा था, उसी समय बाइक सवार युवकों ने घेराबंदी कर अमन को गोली मार दी. गोली अमन के पेट में लगी है.

पुरानी रंजिश में बाइक सवार दबंगों ने युवक को मारी गोली

अमन के साथियों ने गोली मारने वाले युवक अभिनव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल अमन को लोहिया अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कराकर डॉ. केएम द्विवेदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोली मारने का आरोपी अभिनव तोमर कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में रहता है. जबकि अमन मसेनी चौराहा स्थित सौरभ चौहान के नर्सिंग होम का कर्मचारी है. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है.

सीओ प्रदीप कुमार ने इस मामले में बताया कि गुटबाजी में एक युवक को गोली मारी गयी है. गोली मारने के आरोपी अभिनव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घायल युवक ने तीन लोगों के बारे में बताया है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.

इसे पढ़ें- बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details