फर्रुखाबाद: जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं.
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला निजाम निवासी अमलेश देवी ने बताया उनका बेटा अलकेश शाक्य उर्फ विपिन (25) शुक्रवार शाम को घर से बाहर गया था. कुछ देर बाद बाहर से गोली चलने की आवाज आई. जिसे सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे,तो देखा खेत के किनारे अलकेश मृत अवस्था में पड़ा है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित होने लगे. जिन्होने पुलिस को गोली चलने की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य संकलित किए. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.