उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी - गांव नगला निजाम में युवक की हत्या

फर्रुखाबाद के एक गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच की जा रही है.

फर्रुखाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
फर्रुखाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 5, 2023, 8:33 PM IST

फर्रुखाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद: जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं.

फर्रुखाबाद में गोली लगने से युवक की मौत

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला निजाम निवासी अमलेश देवी ने बताया उनका बेटा अलकेश शाक्य उर्फ विपिन (25) शुक्रवार शाम को घर से बाहर गया था. कुछ देर बाद बाहर से गोली चलने की आवाज आई. जिसे सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे,तो देखा खेत के किनारे अलकेश मृत अवस्था में पड़ा है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित होने लगे. जिन्होने पुलिस को गोली चलने की सूचना पुलिस को दी.

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य संकलित किए. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि परिजन अभी कुछ बताने की स्थित में नहीं हैं. फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्रित कराए जा रहे है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: IIT रुड़की में चयनित छात्रा का अपहरण, परिजनों से मांगी दस लाख की फिरौती

यह भी पढे़ं: ट्रांसफर होने के बाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details