फर्रुखाबाद: जिले में दो पक्षों में के विवाद में चली फायरिंग ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. परिजनों की तहरीर के आधार पर 4 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
मामला कोतवाली क्षेत्र का है. गांव जिरखापुर निवासी 30 वर्षीय नेत्रपाल कठेरिया साइकिल से अपने मित्र हरवंश के साथ घर लौट रहा था. दिल्ली रोड स्थित बरझाला मंदिर के पास किसी बात को लेकर बाइक सवार कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. बाइक सवारों ने तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया.
जिसमें गोली लगने से नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क पर साइकिल से जा रहे ग्राम बरझाला निवासी 35 वर्षीय अरविद श्रीवास्तव गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बाइक सवार हमलावर भाग निकले.