उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मामले की जांच जारी - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

फर्रुखाबाद में सोमवार (27 जून) को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.

ईटीवी भारत
युवक की हत्या

By

Published : Jun 27, 2022, 5:32 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार (27 जून) को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

सोमवार (27 जून) को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मंसूर नगला की सड़क किनारे युवक पप्पू जाटव का शव मिला. मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पप्पू जाटव (35 वर्ष) कोतवाली कायमगंज के गांव रायपुर खास का निवासी था.

मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक कई सालों से कासगंज में बहन मीना के घर रहता था. लेकिन युवक पप्पू रविवार (26 जून) को अपने गांव मंसूर नगला शराब पीने आया था. उसका शव गांव में सड़क किनारे पड़ा मिला था. पुलिस ने आगे कहा, कि मृतक का गला कटा हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बदलाव: प्राची सिंह को मिली डीसीपी ईस्ट की कमान, कासिम बनें DCP नार्थ

परिजनों की सूचना पर 112 नंबर पीआरबी के दीवान संजय राय और कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पप्पू की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मृतक अपने चार भाईयों में सबसे छोटा था. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि पप्पू की चाकू से गला काट कर हत्या की गई. उसके शरीर पर गले के अलावा और भी चोट के निशान हैं. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details