फिरोजाबाद: जनपद के उत्तर कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति की उसी के घर में हत्या कर दी गई. हमलावरों ने मृतक के शव को घर के बाहर नाली में फेंक दिया. परिजनों के मुताबिक रात में कुछ परिचित लोग घर आये थे, जिन्होंने मकान के नीचे कमरे में शराव पी और सुबह जब देखा तो परिजनों के होश उस गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर कोतवाली इलाके के मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी 48 बर्षीय विजय गोस्वामी एक किराये के मकान में रहता है. विजय का एक कमरा नीचे है. जबकि एक कमरा ऊपर है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि विजय के पास शुक्रवार रात में कुछ दोस्त मिलने के लिए आये थे. सभी ने नीचे कमरे में बैठकर दारू पार्टी की. विजय की पत्नी और बच्चे ऊपर के कमरे में सोने के लिए चले गए. शनिवार सुबह जब पत्नी नीचे आई तो दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई. कमरे के फर्श पर खून पड़ा था. साथ ही खून से लथपथ विजय का शव घर के बाहर नाली में पड़ा था. विजय की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई.