उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः सड़क दुर्रघटना में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम - सड़क दुर्रघटना में युवक की मौत

फर्रुखाबाद सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद ग्रामिणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु के बाद ग्रामिणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम

By

Published : Aug 10, 2022, 5:48 PM IST

फर्रुखाबादःजनपद के नबाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद दूसरे दिन ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामले को शांत कराकर जाम को खुलवाया. इसके बाद पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना नबाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुर पट्टी की है. जहां के एक 32 वर्षीय युवक रमन कुमार बीते मंगलवार को ग्राम करणपुर पटरी मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. घटना के बाद रमन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रमन की पत्नी पूजा और मां सावित्री देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इसके बाद परिजनों ने बुधवार को सड़क पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया. परिजनों कि मांग है कि उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए. इसके अलावा आरोपी को सजा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा, दिल्ली एम्स में भर्ती
वहीं, जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सोहराब आलम ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जाम हटाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details