फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. बता दें कि हाईटेंशन लाइन युवक के घर की छत के ऊपर से निकली थी. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
फर्रुखाबाद में हाईटेंशन लाइन से चिपककर युवक की मौत - high tension line in farrukhabad
फर्रुखाबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गुस्साए लोगों ने कायमगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.
हाईटेंशन लाइन से चिपककर युवक की मौत
जानें पूरा मामला
मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम दीवान मुबारक उत्तर रामधाम कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय निगम शाक्य बुधवार को सुबह घर की छत पर पानी डालने गया था. उसी दौरान वह घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गुस्साए लोगों ने कायमगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.