उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में युवक को लगी गोली, हत्या या आत्महत्या पता नहीं

जिले में आरपीएफ सिपाही के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि युवक दो वर्षों से लगातार परीक्षा में फेल हो रहा था. वहीं शव अर्धनग्न हालत में मिलने के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या के गुत्थी के बीच उलझी हुई है.

By

Published : Jun 14, 2019, 12:00 AM IST

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

फर्रुखाबादःघटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित सरकारी कॉलोनी की है, जहां सिपाही के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ होने की बात की जा रही है.

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत.

क्या है पूरा मामलाः

  • फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित सरकारी कॉलोनी में गोरखपुर निवासी सिपाही अपने परिवार के साथ रहते हैं.
  • 9 जून को सिपाही अपनी पत्नी के साथ किसी काम से गोरखपुर गये थे. घर पर तीनों बच्चे मौजूद थे.
  • बुधवार रात तीनों ने एक साथ खाना खाया और सोने चले गए.
  • गुरुवार को जब छोटे भाई सचिन ने कमरे का दरवाजा खोला तो भाई का शव पड़ा था.
  • एसपी डॉ.अनिल कुमार मिश्र, बजरिया चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे.
  • छात्र का शव अर्धनग्न हालत में मिलने के कारण पुलिस हत्या के बिंदुओं पर भी जांच में जुटी हुई है.

बुधवार रात हमने एक साथ खाना खाया और सोने चले गए. सुबह कमरे का दरवाजा खोला तो भाई मृत अवस्था में पड़ा था .
- सचिन, मृतक का भाई
युवक इंटर का छात्र था. दो बार लगातार परीक्षा में फेल हो जाने के कारण परेशान रहने लगा था. संभवत: इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-डॉ.अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details