फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है.
बता दें कि मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर कला मोहल्ले का है. यहां के निवासी 20 वर्षीय सूरज यादव का शव उसके घर के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. परिजनों के मुताबिक सूरज का प्रेम प्रसंग नेकपुर निवासी एक युवती से चल रहा था. इसके चलते उसकी हत्या की गई है. बीते दिनों सूरज यादव युवती के साथ कहीं चला गया था. बाद में दबाव बनाकर सूरज के परिजनों ने युवती को वापस करा दिया था. परिजनों का आरोप है कि सूरज को धमकी दी गई थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप - फर्रुखाबाद में मिला युवक का शव
फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने गांव के ही लोगों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
Etv Bharat
इस मामले में परिजनों ने 5 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एसओजी टीम और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची है. शव का पोस्मार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश की जा रही है. इसके साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-बुलंदशहर में पिता ने 4 साल की बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला