फर्रुखाबाद: जिले में बारात में शामिल होने जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जांच पड़ताल कर रहे है.
फर्रुखाबाद में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, पुलिस जांच में जुटी - युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
फर्रुखाबाद में शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सलावत खां निवासी 32 वर्षीय शैलेंद्र अपने दोस्त निर्दोष के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अलैया आशानंद के निकट ही पीछे से आ रहे सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार शैलेंद्र को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल युवक का उपचार जारी है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें: झांसी ललितपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस और बाइक की भिंड़ंत में युवक की मौत