फर्रुखाबाद:जिले में पत्नी से झगड़ा करने के बाद बीती रात शौच के लिए गए युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक ने खुद को गोली मार की खुदकुशी
फर्रुखाबाद जिले में पत्नी से झगड़ा करने के बाद बीती रात युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़े:किसान आंदोलन पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान
कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव बख्ती नगला निवासी प्रदीप कुमार यादव (22वर्ष) गुरुवार की रात शौच करने खेत की तरफ गया था. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पंहुचे तो खेत के किनारे चकरोड पर प्रदीप का शव पड़ा था. प्रदीप के सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि युवक पत्नी से झगड़ा करने के बाद शौच के लिए घर से बाहर चला गया. युवक ने खेत में जाकर खुद को गोली मार करके खुदकुशी कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.