उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक की ईंट से कुचलकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. युवक का शव पड़ोस के प्लाट में मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की.

युवक की सिर कुचलकर हत्या.

By

Published : Nov 6, 2019, 11:25 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में हत्या और लूट जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां कई वर्षों से बहन के घर रह रहे एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सुबह उसका शव प्लाट में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर एसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल करने के बाद जल्द ही हत्या के खुलासे का दावा किया.

जानकारी देते एसी डॉ. अनिल कुमार मिश्र.

जानिए क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के अंतर्गत गांव चांदपुर निवासी अमित कुमार कटियार (35) का शव सुबह मोहल्ला बढ़पुर में राकेश कटियार के मकान के पीछे खाली प्लाट में पड़ा मिला. अमित कई सालों से अपनी बहन शिखा उर्फ छाया के साथ सैनिक संजीव कुमार अग्निहोत्री के मकान में किराए पर रह रहा था.

छाया पहले नगला निवासी राकेश कटियार के मकान में ही रहती थी. दो साल पहले उन्होंने सैनिक के मकान में कमरा लिया था. छाया मसेनी चैराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है. पिछले कई वर्षों से अमित अपनी बहन के साथ ही रह रहा था.

छाया दीपावाली पर अपनी ससुराल शिवराजपुर के गांव भैंसऊ गई थी. इस बीच घर पर अमित अकेला था. मकान मालिक का परिवार भी यहां नहीं रहता है. लिंजीगंज बाजार स्थित परचून की दुकान पर अमित काम करता था. रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर आया. देर रात पड़ोसियों ने उसे मोहल्ले की दुकान से सब्जी लेकर जाते हुए देखा था.

ये भी पढ़ें-फर्रुखाबादः बैंक कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान

इसके बाद सुबह घर से कुछ दूरी पर अमित का शव पड़ा मिला. इलाके के लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. अनिल मिश्र, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़, कोतवाली प्रभारी देवेंद्र दुबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. अमित की गर्दन, सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे. सदर कोतवाली थाने में बहन छाया ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि किसी परिचित का व्यक्ति का इसमें हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details