उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: युवक को बंधक बनाकर मुर्गी फार्म में लूटपाट - farrukhabad news in hindi

फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में स्थित एक मुर्गी फार्म में बदमाशों ने लूटपाट की. जब फार्म मालिक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 26, 2020, 2:25 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि पिकअप सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक को बंधक बना लिया और मुर्गी फार्म से सौर ऊर्जा प्लेट, इलेक्ट्रिक कांटा सहित मुर्गियां लूट ले गए. वहीं पीड़ित ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

दरअसल, फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी फाजिल का मुर्गी फार्म गांव के बाहर कायमगंज कटिया मार्ग पर है. रोज की तरह फाजिल अपने फार्म पर लेटा हुआ था. इसी बीच 10 से 12 बदमाश पिकअप में सवार होकर आए और फार्म में घुस गए. जब फाजिल ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर तमंचा सटा दिया और बंधक बनाकर मारपीट की.

इसके बाद बदमाश फार्म में रखी सौर ऊर्जा प्लेट, इलेक्ट्रिक कांटा सहित 70 मुर्गियां पिकअप में लादकर कायमगंज की तरफ भाग गए. फाजिल के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पीड़ित फाजिल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे दरोगा मंगल सिंह ने लोगों से पूछताछ भी की. वहीं थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details