उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से कुचलकर रिटायर्ड चिकित्साधिकारी के बेटे की मौत - रिटायर्ड चिकित्साधिकारी के बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर रिटायर्ड चिकित्साधिकारी के बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

road accident in farrukhabad
फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत.

By

Published : Nov 23, 2020, 12:42 AM IST

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आलू मंडी रोड पर स्थित गुंजन बिहार कॉलोनी निवासी डॉ. गंगासहाय राजपूत होम्योपैथिक विभाग से चिकित्साधिकारी पद से सेवानिवृत हुए थे. उनका 22 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ उज्ज्वल बाइक से फतेहगढ़ किसी काम से गया था. रविवार शाम लगभग 6 बजे वह बाइक से वापस रखा रोड से सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ आ रहा था. उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने शिवम को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. वहीं जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मृतक का भाई कुलदीप राजपूत, मां सुधा राजपूत और अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. मां सुधा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक मूल रूप से मेरापुर के ग्राम शादीनगर के मूल निवासी थे. मृतक बीएएमएस का छात्र था.

प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि चालक फरार हो गया. जबकि ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ट्रैक्टर से तीन दिन में दूसरे शिवम की मौत
ट्रैक्टर से तीन दिन के भीतर दूसरी मौत हो गई है. बीते 20 नवम्बर को याकूतगंज बाजार में जनपद बदायूं के उसैत कटरा सहादतगंज निवासी 40 वर्षीय सत्यपाल पुत्र रामेश्वर दयाल अपनी पत्नी मीना और 5 वर्षीय इकलौते पुत्र शिवम के साथ जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर से कुचलकर शिवम की मौत हो गई. जबकि दंपति जख्मी हो गए थे. तीसरे दिन 22 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ उज्ज्वल पुत्र डॉ. गंगासहाय राजपूत निवासी गुंजन बिहार कॉलोनी को रखा रोड पर ट्रैक्टर ने कुचल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details