उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः भैंस के बच्चे को बचाने के चक्कर में नाला में डूबा युवक, मौत - फखरपुर जालिम में युवक की मौत

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को सोता नाला में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव रविवार को बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि भैंस के बच्चे को निकालने के चक्कर में युवक नाले में डूब गया था.

etv bharat
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By

Published : Aug 9, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 8:23 PM IST

फर्रुखाबादः अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर में भैंस चराते समय सोता नाला में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक भैंस के बच्चे को बचाने के लिए नाले में उतरा था और खुद नाले में डूब गया. बेटे की मौत की सूचना पाकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम फखरपुर जालिम निवासी अशोक कुमार के घर के पीछे कुछ दूरी पर सोता नाला है, जो कि काफी गहरा है. शनिवार की शाम करीब सात बजे अशोक अपनी भैंस चराने गया था. इसी दौरान भैंस और उसका बच्चा सोता नाला में घुस गया. यह देखते ही अशोक ने कपड़े और मोबाइल नाले किनारे रखकर भैंस निकालने के लिए नाले में कूद पड़ा. इसी दौरान भैंस को बचाने के प्रयास में वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया.

वहीं देर रात अशोक जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वाले चिंतित हो गए. उन्होंने आसपास अशोक की तलाश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. रविवार को परिजन अशोक की तलाश में सोता नाला पहुंचे तो वहां उन्हें कपड़ा और मोबाइल मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने सोता नाला में उतरकर खोजबीन की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण लोग हिम्मत नहीं जुटा सके. सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज दिलीप कंचन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीन गोताखोरों की मदद से अशोक का शव बाहर निकालवाया.

Last Updated : Aug 9, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details