फर्रुखाबाद:जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो तेज रफ्तार बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.
बाइकों में आमने-सामने की भिडंत
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव उगरपुर निवासी राजीव पाल (22) अपने भतीजे विनीत पाल के साथ बाइक से फर्रुखाबाद शहर आ रहा था. इस दौरान गांव हंसी नगला के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार चाचा- भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.