उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में उतराता मिला लापता युवक का शव - युवक का शव तालाब में उतराता मिला

फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में लापता युवक का शव तालाब में उतराता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक का शव
युवक का शव

By

Published : Jun 8, 2021, 10:25 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में बीते दिनों अचानक लापता हुए युवक का शव गांव के पास तालाब में उतराता मिला. मामले का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला पीरजाद मजरा मुडगांव निवासी 20 वर्षीय योगेश यादव पुत्र रामदास बीते 6 जून को घर से शाम 8 बजे शौच के लिए निकला था. लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों नें उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. 7 जून को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करायी. पुलिस ने अभी जांच भी ठीक ढंग से शुरू नहीं की थी कि अचानक मंगलवार को सुबह उसका शव गांव के पास तालाब में उतराता मिला. गांव के ही वीर सिंह तालाब के पास मक्का फैलाने के लिए गए थे. यहां तालाब में शव देख उन्होंने अपने चचेरे भाई श्यामू को बताया. जिसके बाद पुलिस को मुड़गांव प्रधान रामनारायण ने सूचना दी.

घटना की सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा. मृतक योगेश बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details