उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस के खात्मे के लिए विकास भवन में दी गई आहुति

फर्रुखाबाद जिले में कोरोना से सुरक्षा और वातावरण की शुद्धि के लिए विकास भवन में शुक्रवार सुबह यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें समाजसेवी संस्था और प्रशासनिक अधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नाश के लिए यज्ञ में आहुति दी.

cdo worshiped for corona
यज्ञ करते सीडीओ

By

Published : Apr 18, 2020, 9:40 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में कोरोना से बचाव के लिए लाॅकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर सभी को सुरक्षित रहने का संदेश भी दे रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना से बचाव के लिए शुक्रवार को विकास भवन परिसर में यज्ञ किया गया.

कोरोना से बचने के लिए पुरानी पद्धति अपनाना जरूरी
विद्वान पुरोहितों ने वेद मंत्रोच्चारण कर कोरोना के के विनाश के लिए प्रार्थना की. मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने यज्ञ में यज्ञ में आहुति दी. संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्कृति और सभ्यता भूलने से ही कोरोना वायरस जैसी बीमारियां फैल रही हैं. यदि हम पुरानी पद्धति पर चलें तो ऐसी बीमारियों से बचाव संभव है.

यज्ञ करने से वातावरण होता है शुद्ध
सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यज्ञ में आहुतियां डालने से वातावरण शुद्ध होता है. इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यज्ञ का आयोजन कराया गया. उन्होंने नागरिकों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने और साबुन से हाथों की सफाई करने का निवेदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details