उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत - फर्रुखाबाद न्यूज

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Worker died after falling from a tractor in farrukhabad
ट्रैक्टर गिरने से मजदूर की मौत.

By

Published : Apr 7, 2021, 10:00 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के थाना कंपिल क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर बुरी तरह लहूलुहान हो गया. उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानें क्या है पूरा मामला
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम भोगापुर निवासी 18 वर्षीय ओमवीर पुत्र चन्द्रपाल कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला रायपुर निवासी अनुज पुत्र मुन्ना लाल के ट्रैक्टर से सीसीरोड के काम से शमसबाद के हसनापुर जा रहा था. तभी ग्राम पसियापुर के निकट अचानक ओमवीर का पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने ओमवीर को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस ने 103 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

परिजनों में मचा कोहराम
ओमवीर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां विद्यादेवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दारोगा शैलेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details