फर्रुखाबाद : जिले में बीती रात भट्ठा मजदूर ने नीम के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला स्वामी निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र बाथम पुत्र रामसेवक ने बीती रात गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. नरेंद्र भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो ग्रामीणों ने उसका शव लटका देखा, जिससे हड़कंप मच गया.