उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः मिनी कुंभ 'श्री रामनगरिया' में समतलीकरण न होने से साधु-संतों में नाराजगी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 10 जनवरी से लगने वाले मिनी कुंभ मेले 'श्री रामनगरिया' में समतलीकरण न होने से साधु-संत नाराज हैं. मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उप जिलाधिकारी ने साधुओं को समतलीकरण कराने का आश्वासन दिया.

etv bharat
मिनी कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम

By

Published : Jan 9, 2020, 2:55 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले के पांचाल घाट पर 10 जनवरी से लगने वाले मिनी कुंभ मेला 'श्री रामनगरिया' में समतलीकरण न होने से साधु-संतों में नाराजगी है. मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर से साधु-संतों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम ने उन्हें समतलीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया.

मिनी कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम.

समतलीकरण न होने से साधु संतों में नाराजगी
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मेला में चल रही तैयारियों को देखा और जल्द से जल्द मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को कार्य पूरा कराने के निर्देश को दिए. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सत्यगिरि महाराज और अन्य साधु-संतों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की, कि सीढ़ी संख्या छह पर अभी तक साफ-सफाई नहीं हुई है. वहां गंदगी एकत्र है. इसके साथ ही समतलीकरण भी ठीक से नहीं करवाया गया है.

इसके अलावा दूसरे नंबर सीढ़ी पर बच्चा बाबा क्षेत्र में समतलीकरण नहीं हुआ है. ऐसे में कल्पवास करने आने वाले साधु-संतों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. परिक्रमा मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और गड्ढे भी हैं. संतों ने अपने-अपने क्षेत्र में राउटियां डालनी शुरू कर दी हैं.

अतिक्रमण हटाना शुरू
एसडीएम सदर अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही समतलीकरण का कार्य पूरा करा दिया जाएगा. इसके अलावा पांचाल घाट चैराहा से गंगापुल तक ओर पुरानी घटिया तिराहा से पांचाल घाट चैराहा तक अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं पांचाल घाट पुल पर लाइट लगाए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढें:- फर्रुखाबादः खेलकूद सामग्री की खरीद में सामने आई जीएसटी की चोरी, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details