उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल - woman injured

फर्रुखाबाद में एक ट्रक ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई है. महिला को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 22, 2021, 8:07 PM IST

फर्रुखाबाद:एक महिला बाइक से अपने चचेरे भाई के साथ कहीं जा रही थी, इसी दौरान बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से महिला के दोनों पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. एक घंटे इंतजार के बाद मौके पर एम्बुलेंस पंहुची तो महिला को सीएचसी लेकर आयी, जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:कारतूस लेने के लिए खोखा जमा करना होगा अनिवार्य, नहीं तो होगी कार्रवाई

गंगा नहाने जा रही थी महिला

थाना मेरापुर के ग्राम दिउरा निवासी 23 वर्षीय मोहनी पत्नी विकेश अपने मायके तेरा गढ़िया मोहम्मदाबाद पिता रघुवीर के घर आयी थी. जहां से वह नवाबगंज के ग्राम कड़ीउली निवासी अपनी बहन के घर गई थी. सोमवार को वह अपने चचेरे भाई रंजित के साथ बाइक से गंगा में नहाने के लिए निकली थी. इसी दौरान थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिरोली-मोहम्मदाबाद मार्ग पर ग्राम बांसमई के निकट मौरम लदे ट्रक ने महिला के पैरों को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना पर लगभग एक घंटे बाद मौके पर एम्बुलेंस पंहुची, तब उसे सीएचसी ले जाया गया. सीएचसी से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details