उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा, महिला की मौत, छठ मनाने दिल्ली से बिहार जा रहा था परिवार - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा

कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Nov 7, 2021, 12:44 PM IST

कन्नौज:तालग्राम थाना क्षेत्र के शकहरनी गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार छठ पूजा के लिए अपने घर बिहार जा रहे थे.

बिहार राज्य के भागलपुर जिला के नगौछिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी दिनेश चंद्र दिल्ली से कार से अपने परिवार के साथ छठ का पर्व मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे. रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जैसे ही उनकी कार तालग्राम थाना क्षेत्र के शकहरनी गांव के पास पहुंची. तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में दिनेश चंद्र, उनकी पत्नी संजू देवी (39) समेत 5 लोग घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन-फानन में घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां डॉक्टरों ने संजूदेवी को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि अन्य परिजनों को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तालग्राम थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. वहीं,अन्य लोग मामूली रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-कन्नौज में हादसा: एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, एक व्यक्ति की मौत, 30 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details