कन्नौज:तालग्राम थाना क्षेत्र के शकहरनी गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार छठ पूजा के लिए अपने घर बिहार जा रहे थे.
बिहार राज्य के भागलपुर जिला के नगौछिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी दिनेश चंद्र दिल्ली से कार से अपने परिवार के साथ छठ का पर्व मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे. रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जैसे ही उनकी कार तालग्राम थाना क्षेत्र के शकहरनी गांव के पास पहुंची. तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में दिनेश चंद्र, उनकी पत्नी संजू देवी (39) समेत 5 लोग घायल हो गए.