ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी से एक महिला की मौत, कई मरीज परेशान - फर्रुखाबाद में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में स्थित एल-2 अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. परिजनों का दावा है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : May 2, 2021, 5:12 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में ऑक्सीजन की कमी का संकट बढ़ता जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए एल-2 अस्पताल में शुक्रवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. शुक्रवार को पांच मरीजों को परिजनों ने डिस्चार्ज करा लिया. सात मरीज अभी भी ऑक्सीजन की कमी के बीच जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं.

महिला की मौत

13 मरीज थे भर्ती
शुक्रवार को सुबह अस्पताल में 13 मरीज भर्ती थे. इसमें सुबह करीब 8:30 बजे फतेहुल्लाहपुर निवासी महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते महिला की जान गई. वहीं, सुबह करीब 10 बजे पांच तीमारदारों ने अपने मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया.

नहीं मिल रहा इलाज
मरीजों के परिजनों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा था. वर्तमान समय में सात मरीज ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत से जूझ रहे हैं. मृतक महिला के पति श्रीकृष्ण ने बताया कि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित थीं. गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें भर्ती कराया था.

इसे भी पढ़ेंःमां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें

ये बोले फार्मासिस्ट
वहीं, फार्मासिस्ट पवन ने बताया कि गुरुवार शाम ऑक्सीजन पर्याप्त थी, लेकिन सुबह ऑक्सीजन समाप्त हो गई. ऑक्सीजन के लिए खाली सिलेंडर मुख्यालय भेज दिए गए हैं. देर रात तक ऑक्सीजन उपलब्ध होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details