फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटके मिले महिला के शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है.
यह है मामला
पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर महिला का शव लटका मिला. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है. पुलिस जांच कर रही है.
थाना कमालगंज के ग्राम फतेहपुर राव निवासी रामनिवास राजपूत की पत्नी मार्गश्री (45) का शव गुरुवार सुबह पेड़ पर लटका मिला. रामनिवास का गांव के बाहर नलकूप है. नलकूप के पास बरगद का पेड़ है. सुबह परिजन जब नलकूप पर गए तो उन्होंने बरगद के पेड़ पर फंदे में मार्गश्री का शव लटका देखा. इससे परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. रामनिवास के चार पुत्र हैं. इनके नाम हैं सुनील, अनिल, हरिओम और गोपाल. पता चला है कि सबसे छोटा पुत्र गोपाल (15) तीन दिनों से घर से लापता है, जिसके चलते पूरा घर परेशान है. पति रामनिवास का आरोप है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या कर शव लटकाया गया है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजेय सिंह, थानाध्यक्ष अजय नारायन सिंह और चौकी इंचार्ज संजय यादव घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
पढ़ें:शौच गई 12 साल की बच्ची के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म