फर्रुखाबाद : मंगलवार को गन्ने के खेत में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया. महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है.
दरअसल, अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुशहाली नगला निवासी कृष्णवीर यादव का गांव के ही निकट खेत है. जिसमें गन्ने की फसल खड़ी है. दोपहर लगभग ढाई बजे कृष्णवीर अपने खेत में गया, जहां उसे एक महिला का अधजला शव खेत के निकट पुलिया में पड़ा मिला. शव को देखकर को सन्न रह गया. जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सीओ अजेय कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष जसवंत सिंह, हल्का इंचार्ज दिलीप कंचन, स्वाट टीम आदि मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने जांच पड़ताल में जुट गई. दूसरी तरफ महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने हत्या के बाद महिला की पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है.
गन्ने के खेत में मिला महिला का अधजला शव, सनसनी - फर्रुखाबाद खबर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को गन्ने के खेत में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया. महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है.
गन्ने के खेत में मिला महिला का अधजला शव
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एक युवती की लाश मिली है. लाश जली हुई है, पहचान करना मुश्किल है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.