फर्रुखाबाद:जिले के शमशाबाद ब्लॉक के रामनगर गांव में एक बंदर ने आतंक मचा रखा था. आदमखोर बंदर को पकड़ने के लिए आगरा से आई वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ने में सफलता हासिल की. वहीं बंदर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों सहित वन विभाग की एंटी रेस्क्यू टीम ने भी राहत की सांस ली.
बता दें कि रामनगर गांव में करीब आधा दर्जन बंदरों ने आतंक मचा रखा था. इनमें से एक बंदर पागल हो गया था. पागल बंदर अचानक से लोगों पर हमला कर देता और उन्हें काट लेता था. इससे कुछ लोग चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं आदमखोर बंदर को पकड़ने के लिए आगरा से आई वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम बीते 3 दिन से कैंप किए हुए थी.