गोरखपुर:क्षेत्र में बारिश नहीं होने से सूखे और तबाही की स्थिति झेलने को मजबूर होने वाले लोग अब भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. जिले के चौरी-चौरा तहसील के महादेवा गांव में बरसों पुरानी एक परंपरा का निर्वाह करते हुए गांव के लोगों ने यहां स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग को, मंदिर में पूरी तरह पानी से भर दिया है. यहां के पुजारियों का कहना है कि बरसों पहले भी जब बरसात नहीं हुई और लोग तबाह हुए तो उन्होंने भगवान शिव की आराधना की थी. उनके मंदिर की स्थापना की थी, जिसके बाद बारिश हुई थी.
गौरतलब है कि इसके बाद जब कभी भी लोगों ने बारिश का अभाव महसूस किया तो मंदिर में स्थापित शिवलिंग को पूरी तरह से पानी से भर दिया, जिसके बाद बारिश की उम्मीद पूरी हो जाती थी. एक बार फिर गांव के लोग एकत्रित होकर ऐसे ही पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बारिश की उम्मीद के लिए शिवलिंग को जल से भरने का काम किया है.