फर्रुखाबाद :चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की घोषणा कर दी है. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने विज्ञान भवन में यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे.
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा. वहीं 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण की मतदान होगा. 10 मार्च को पाचों राज्यों में मतगणना करायी जाएगी. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही फर्रुखाबाद जिले के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी.
फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. आगामी चुनाव को लेकर फर्रुखाबाद जिले में अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति, 4 वीडियो अवलोकन टीम, 8 वीडियो निगरानी टीम, 12 स्थाई निगरानी टीम, 4-4 व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, 2 उड़न दस्ता की टीम का गठन किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप