उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव : फर्रुखाबाद में 21.68 फीसदी हुआ मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. फर्रुखाबाद संसदीय सीट पर बार नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केंद्रों पर 3564 होमगार्ड, 2593, हेड कांस्टेबल 404,पीएससी जवान 251 सीआरपीएफ जवान और 261 उप निरीक्षक तैनात किए हैं. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.68 फीसदी मतदान हो चुका है.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू

By

Published : Apr 29, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 12:18 PM IST

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को मतदान शुरू हो गया है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फर्रुखाबाद संसदीय सीट पर बार 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद चुनावी मैदान में हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के मुकेश राजपूत और बहुजन समाज पार्टी के मनोज अग्रवाल से कड़ी चुनौती मिल सकती है.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

जिले में मतदान शुरू, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

  • जिले में चार विधान सभा सहित, एटा की अलीगंज विधान सभा भी फर्रुखाबाद लोकसभा सीट में आती है.
  • जिले की लोकसभा सीट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,43,230, महिला मतदाताओं की संख्या 6,29,143 और किन्नर मतदाताओं की संख्या 69 हैं.
  • वहीं जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13,72,442 हैं.
  • सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने 3564 होमगार्ड, 2593, हेड कांस्टेबल 404,पीएससी जवान 251 सीआरपीएफ जवान और 261 उप निरीक्षक तैनात किए हैं.
  • वहीं प्रशासन ने जिले की लोकसभा सीट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट 130 और जोनल मजिस्ट्रेट 15 की भी तैनाती की है.
  • फर्रुखाबाद विधानसभा में मतदान केंद्र 977 और मतदेय स्थल 1536 बनाए गए हैं.
  • अलीगंज विधानसभा में मतदान केंद्र 338 और मतदेय 413 बनाए गए हैं.
Last Updated : Apr 29, 2019, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details