फर्रुखाबाद: जिले में नगर निकायों में प्रतिनिधियों के आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान (voter list revision campaign) पूरा कर लिया गया है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार नगर निकाय चुनाव (nagar nikay chunav 2022) में 472 बूथों पर कुल 3.91 मतदाता वोट डालेंगे. पुनः निरीक्षण के दौरान 26,187 ने मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं. जबकि 8,681 के नाम काटे गए हैं. वहीं, 508 मतदाताओं के नाम और पते में संशोधन किया गया.
वोटर लिस्ट के अनुसार, नगर पालिका फर्रुखाबाद (Municipality Farrukhabad) कुल 71 मतदान केंद्रों पर स्थित 27171 पोलिंग बूथों पर सर्वाधिक 2,22, 992 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार नगर पंचायत नवाबगंज के 20 बूथों पर 22, 238 वोटर पहली बार नागरिक के तौर पर वोट डालेंगे. नगर पंचायत शमशाबाद में कुल 1084 एक नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. 540 नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. जबकि नगर पंचायत कंपिल में स्थित 13 बूथों पर सबसे कम मात्र 11,267 मतदाता ही वोट डालेंगे.