फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी को मौजूद बसपाइयों के पास स्टोन ग्राइंडर मिलने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि डीपीआरओ अमित त्यागी की बसपा जिलाध्यक्ष के साथ कार शोरूम में बोलेरो की चाबी लेते हुए फोटो वायरल हो रही है. इसके बाद मतगणना में धांधली की आशंका व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने आयोग से शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला
- मंडी परिषद स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी पर तैनात बसपाइयों के पास सोमवार को स्टोन ग्राइंडर मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था.
- इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था.
- सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज ने हाई सिक्योरिटी जोन में बसपाइयों के स्टोन ग्राइंडर जैसे उपकरण के साथ पहुंच जाने में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका होने का संदेह जताते हुए मतगणना में धांधली की आशंका जताई है.
- उन्होंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी को भेजी है. साथ ही पत्र की प्रति निर्वाचन आयोग के अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है.
- इसके बाद ही डीपीआरओ अमित त्यागी की बोलेरो की चाबी लेते हुए वायरल हो रही फोटो में बसपा जिलाध्यक्ष विजय भास्कर की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया है.
यह फोटो अपने आप में डीपीआरओ व बसपा जिलाध्यक्ष की करीबी का प्रमाण है. आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में भी एक बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो का जिक्र है. यह वही वाहन है, जिसकी चाबी डीपीआरओ ले रहे हैं.