उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: DPRO की बसपा जिलाध्यक्ष के साथ फोटो वायरल, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप - बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

जिले में मतगणना से पहले डीपीआरओ अमित त्यागी की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में वह एक कार शोरूम में बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप भास्कर के साथ बोलेरो की चाबी लेते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी ने मतगणना में धांधली होने की आशंका जताई है.

वायरल फोटो.

By

Published : May 22, 2019, 5:45 PM IST

फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी को मौजूद बसपाइयों के पास स्टोन ग्राइंडर मिलने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि डीपीआरओ अमित त्यागी की बसपा जिलाध्यक्ष के साथ कार शोरूम में बोलेरो की चाबी लेते हुए फोटो वायरल हो रही है. इसके बाद मतगणना में धांधली की आशंका व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने आयोग से शिकायत की है.

बीजेपी ने मतगणना में धांधली की जताई आशंका.

क्या है पूरा मामला

  • मंडी परिषद स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी पर तैनात बसपाइयों के पास सोमवार को स्टोन ग्राइंडर मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था.
  • इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था.
  • सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज ने हाई सिक्योरिटी जोन में बसपाइयों के स्टोन ग्राइंडर जैसे उपकरण के साथ पहुंच जाने में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका होने का संदेह जताते हुए मतगणना में धांधली की आशंका जताई है.
  • उन्होंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी को भेजी है. साथ ही पत्र की प्रति निर्वाचन आयोग के अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है.
  • इसके बाद ही डीपीआरओ अमित त्यागी की बोलेरो की चाबी लेते हुए वायरल हो रही फोटो में बसपा जिलाध्यक्ष विजय भास्कर की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया है.

यह फोटो अपने आप में डीपीआरओ व बसपा जिलाध्यक्ष की करीबी का प्रमाण है. आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में भी एक बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो का जिक्र है. यह वही वाहन है, जिसकी चाबी डीपीआरओ ले रहे हैं.

-दिलीप भारद्वाज, सांसद प्रतिनिधि


बीजेपी प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

  • बीजेपी सांसद व प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा- बसपा सरकार के कार्यकाल से भी बुरा वक्त आ गया है.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान सत्ता पक्ष के सांसद की ही नहीं सुनी जा रही है और पूरे चुनाव में अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए बीएसपी प्रत्याशी की मदद करते नजर आए.

डीपीआरओ का बोलेरो से कोई लेना देना नहीं है. संयोगवश जब विजय भास्कर वाहन खरीदने एजेंसी में गए थे, तभी वह भी अपने सरकारी वाहन की मरम्मत के संबंध में वहां मौजूद थे. इसी बीच एजेंसी कर्मी ने अनुरोध किया कि अगर यह चाबी आप देंगे तो यह फोटो हम अपनी एजेंसी में लगा देंगे. फिलहाल प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है.
-मोनिका रानी, डीएम, फर्रुखाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details