फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को कमालगंज इलाके में विद्युतीकरण के विरोध में लोगों ने चक्का जाम कर दिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस समझाने पहुंची. ग्रामीणों ने पुलिस और बिजली कर्मचारियों पर पथराव कर दिया. पथराव से चौकी इंचार्ज समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कमालगंज थाना क्षेत्र के टडैया से ग्राम कैटहा तक विद्युत लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है. ग्रामीण पिछले कई दिनों से विद्युत लाइन गांव के बीच से निकाले जाने का विरोध कर रहे थे, जिस कारण काम बाधित हो रहा था. शनिवार को एसडीओ विनोद कनौजिया, अवर अभियंता सुरजीत गिरि के साथ खुदागंज चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह समेत पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पंहुचे और काम शुरू कराया. ग्रामीण विद्युतीकरण का काम होता देख भड़क गए. काम रोकने की मांग करते हुए ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और चक्का जाम कर दिया.