केबल चोरी करने आए लाइनमैन के साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ा - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के फर्रुखाबाद में शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव हुसैनपुर तराई में केबल चोरी करने आए लाइनमैन के साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
फर्रुखाबाद:शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव हुसैनपुर तराई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े चिलसरा फीडर के ग्राम अलमापुर में 5 विद्युत खंभों पर बंच केबल पड़ी है. लाइनमैन के साथियों ने बुधवार देर रात को केबल चोरी कर ली. लाइनमैन के साथी गुरुवार को फिर बची हुई केबल को चोरी करने आने आए. इस पर उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया.ग्रामीणों ने चोरी की हुई बंच केबल को बोरी से निकाल लिया और लाइनमैन को सूचना दी. आरोप है कि लाइनमैन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें भला बुरा कहा और मौके से भगा दिया. लाइनमैन ने बंच केबल को कब्जे में ले लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युतीकरण हो जाने से पांच खंभों पर बंच केबल पड़ी थी. चोरी करने वाले युवक फाल्ट होने पर लाइनमैन के साथ आकर सही कर जाते थे. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों को बंच केबल उतारते हुए देखा. पूछताछ करने पर ये लोग हड़बड़ा गए. इसलिए उन्हें पकड़ लिया. इस संबंध में लाइनमैन ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. इस मामले में एसडीओ आरके वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है. जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी.