उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान नेत्र चिकित्सक को ग्रामीणों ने पीटा - farrukhabad news

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान एक नेत्र चिकित्सक के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसको उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 7, 2021, 5:38 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान एक नेत्र चिकित्सक के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसको उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के जटवारा मोहल्ला निवासी एक नेत्र चिकित्सक का बीते दिनों दो युवकों के साथ समलैंगिकता का वीडियो वायरल हो गया था, जिससे बाद से वह काफी चर्चा में था. वीडियो वायरल होने के बाद नेत्र चिकित्सक ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी, लेकिन इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से वह पिछले कई दिनों से गायब था.

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. नेत्र चिकित्सक कायमगंज प्रथम क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव की तैयारी भी कर रहा था. बीती देर रात वह प्रचार करने के लिए क्षेत्र में गया था. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पीटने के बाद उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी. उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि नेत्र चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाले सभी युवक उसी युवक के परिवार के हैं, जिसके साथ चिकित्सक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना के संबंध में कुछ नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घायल चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details