फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, फर्रुखाबाद के मिर्जापुर क्षेत्र के गुठौती गांव के लोगों ने जिले के अधिकारियों पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. गांववालों का कहना है कि लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के सामने यह मुद्दा उठाने पर वह जमीन खाली कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दे गए थे. लेकिन, जिले के अधिकारी भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनको बचाने का काम कर रहे हैं.
बीते 13 मई को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जनपद के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने गुठौती गांव के लोगों की समस्याएं सुनी थीं. तब ग्रामीणों ने मंत्री के सामने जमीन का मुद्दा उठाया था तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए थे.
ग्रामीणों ने मंत्री से भू-माफियाओं के खिलाफ एक शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, जिले के अधिकारी उस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं और भूमाफिया को संरक्षण दे रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण गुरुवार को कायमगंज सीओ के ऑफिस पहुंचे.