उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 27, 2022, 11:15 AM IST

Updated : May 27, 2022, 11:53 AM IST

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: मंत्री के निर्देश के बावजूद भू-माफियाओं से जमीन खाली कराने की बजाय संरक्षण दे रहा प्रशासन

फर्रुखाबाद के मिर्जापुर क्षेत्र के गुठौती गांव के लोगों ने जिले अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी भू-माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है.

etv bharat
ग्रामीण और सीओ का रिएक्शन

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, फर्रुखाबाद के मिर्जापुर क्षेत्र के गुठौती गांव के लोगों ने जिले के अधिकारियों पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. गांववालों का कहना है कि लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के सामने यह मुद्दा उठाने पर वह जमीन खाली कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दे गए थे. लेकिन, जिले के अधिकारी भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनको बचाने का काम कर रहे हैं.

बीते 13 मई को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जनपद के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने गुठौती गांव के लोगों की समस्याएं सुनी थीं. तब ग्रामीणों ने मंत्री के सामने जमीन का मुद्दा उठाया था तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए थे.

ग्रामीण और सीओ का रिएक्शन

ग्रामीणों ने मंत्री से भू-माफियाओं के खिलाफ एक शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, जिले के अधिकारी उस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं और भूमाफिया को संरक्षण दे रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण गुरुवार को कायमगंज सीओ के ऑफिस पहुंचे.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद: जामा मस्जिद मामले में ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों की 48 बीघा जमीन पर भू-माफिया नरसिंह यादव ने कब्जा कर रखा है. नरसिंह यादव पर गैंगेस्टर एक्ट समेत कई आपराधिक मुकदमे भी चल रहे हैं. ग्रामीणों ने उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई की मांग की है. लेकिन, पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसे सरंक्षण दे रही है.

वहीं, कायमगंज के सीओ सोहराब आलम ने कहा कि मामले में भूमाफिया की संपत्ति जब्त कर कार्रवाई की गई है. गांववालों की शिकायतों पर जांच चल रही है. सत्यता पाए जाने पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details