फर्रुखाबाद:शनिवार को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के नियामतपुर सरैया गांव में आशा बहू राधिका सोलंकी अपने अन्य साथियों के साथ घूम-घूम कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर प्राथमिक स्कूल भेज रहीं थी. इसी दौरान उन पर एक ग्रामीण ने हमला कर दिया और गर्दन पर वार करने के लिए हंसिया तान दी. हालांकि लोगों के आ जाने से आशा बहू की जान बच गई. वहीं पुलिस ने आशा बहू की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आशा बहू पर ग्रामीण ने हंसिए से किया हमला. दरअसल, राधिका सोलंकी नियामतपुर सरैया गांव के मजबा खेड़ा निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंची और वैक्सीन लगवाने के लिए उस व्यक्ति से कहा. इस पर उस व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया तो आशा बहू ने उसे समझाने का प्रयास किया. काफी प्रयास करने के बाद उस व्यक्ति ने आशा बहू की गर्दन पकड़ ली और डंडे में बंधे हंसिया से आशा बहू पर हमला करने का प्रयास किया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ
जब आशा बहू के साथ यह घटना हुई तो वह हड़बड़ा गईं. इसी बीच प्रधान पुत्र आनंद यादव आ गए. उनके बचाने पर आशा बहू ने राहत की सांस ली. इसी बीच और भी ग्रामीण लोग इकट्ठे हो गए. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. साथ ही एसडीएम सदर अनिल कुमार के साथ सीओ सिटी नितेश कुमार ने भी प्राइमरी स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें:फर्रुखाबाद : बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, अब कौन देगा सहारा
समझौता करने के लिए बनाया जा रहा दबाव
आशा बहू राधिका सोलंकी ने आरोप लगाते हुए कहा, कि हम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. हमारे साथ स्कूल की टीचर, लेखपाल व अन्य लोग भी थे. वहीं पर यह घटना हुई है. उन्होंने बताया, मैंने पुलिस को तहरीर दे दी है. एक गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मेरे ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले में तफ्तीश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.