उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाया अभियान

यूपी के फर्रुखाबाद में लगातार बिजली चेकिंग से बिजली चोरी करने वालों के बीच दहशत का माहौल में हड़कंप मचा हुआ है. बिजली विभाग के अधिकारी रात में चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ रहे हैं. इसके साथ ही आरोपियों पर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है.

बिजली चोरों के खिलाफ चलाया अभियान
बिजली चोरों के खिलाफ चलाया अभियान

By

Published : Dec 26, 2020, 5:44 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले में शहरी क्षेत्र के चौक फीडर पर विद्युत कर्मियों की सांठगांठ से सैकड़ों उपभोक्ता मुक्त में बिजली उपयोग कर रहे हैं. इसी कारण सर्वाधिक लाइन लॉस की शिकायत सधवाडा, सुतहड्डी और उसके आसपास के क्षेत्रों में है. इसी कारण अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

इसी क्रम में जिले मेंविजिलेंस टीम ने मोहल्ला अड़तियान, सेट वाली गली खतराना और सुतहट्टी आदि में चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान टीम ने कई घरों में बिजली चोरी की घटनाएं सामने आईं. बिजली चोरी करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, आदेश तिवारी और पप्पू,अनूप कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता,राम श्री, सतीश चंद्र,राकेश,पवन, उपेंद्र,प्रदीप अग्निहोत्री, संजय दीक्षित, भोला और गोपाल मिश्रा शामिल हैं.


विजिलेंस टीम प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग टीम में उपनिरीक्षक रामप्रकाश, सिपाही सुभाष, राजेंद्र और मोहम्मद जावेद के अलावा उपखंड अधिकारी शरद प्रताप, जेई अमित शर्मा, रंजीत मौर्या, टीजी-2 अनिल सक्सेना लाइनमैन मुलायम सिंह यादव आदि शामिल थे. वहीं बिजली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिजली चोरी करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details