उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सट्टा खेलते वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान आरोपी गिरफ्तार - पुलिस की मिलीभगत

सूबे के फर्रुखाबाद जनपद में सट्टा खिलाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने स्वत: मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, वायरल वीडियो में सट्टे का कारोबार चलते दर्शाया गया है. स्थानीयों की मानें तो जिले में सट्टे का वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है. यहां सट्टा माफियाओं को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का.

farrukhabad latest news  etv bharat up news  सट्टा खेलते वीडियो वायरल  पुलिस ने लिया संज्ञान  आरोपी गिरफ्तार  Video viral playing betting  police took cognizance  accused arrested in farrukhabad  farrukhabad crime news  फर्रुखाबाद में सट्टा माफिया सक्रिय  सट्टे का वीडियो वायरल  गिरफ्त में युवा पीढ़ी  सट्टा का अवैध कारोबार  पुलिस की मिलीभगत  सीओ राजवीर सिंह
farrukhabad latest news etv bharat up news सट्टा खेलते वीडियो वायरल पुलिस ने लिया संज्ञान आरोपी गिरफ्तार Video viral playing betting police took cognizance accused arrested in farrukhabad farrukhabad crime news फर्रुखाबाद में सट्टा माफिया सक्रिय सट्टे का वीडियो वायरल गिरफ्त में युवा पीढ़ी सट्टा का अवैध कारोबार पुलिस की मिलीभगत सीओ राजवीर सिंह

By

Published : Jan 30, 2022, 1:19 PM IST

फर्रुखाबाद: सूबे के फर्रुखाबाद जनपद में सट्टा खिलाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने स्वत: मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, वायरल वीडियो में सट्टे का कारोबार चलते दर्शाया गया है. स्थानीयों की मानें तो जिले में सट्टे का वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है. यहां सट्टा माफियाओं को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का. दरअसल, फर्रुखाबाद में इन दिनों सट्टा का अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है. जिसके गिरफ्त में युवा पीढ़ी तेजी से आ रही है. इन सामाजिक कृतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं, काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं.

इसकी दूसरी तरफ सट्टे के कारण शराब वालों की चांदी है. फर्रुखाबाद की तंग गलियों में काफी लोग सट्टे के धंधे में लगे हुए हैं. वहीं, स्थानीयों की मानें तो कि पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत है, क्योंकि यहां लोग खुलेआम सट्टा लगा रहे हैं.

सट्टा खेलते वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

उक्त मामले में सीओ राजवीर सिंह गौर ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details