उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे से फायरिंग कर रहे युवक का वीडियो वायरल - फर्रुखाबाद में फायरिंग का वीडियो वायरल

यूपी के फर्रुखाबाद में कोतवाली क्षेत्र लुधइया ग्राम में पुराने विवाद को जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. घटना के दौरान एक महिला ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लिया.

फर्रुखाबाद में फायरिंग और पत्थरबाजी.
फर्रुखाबाद में फायरिंग और पत्थरबाजी.

By

Published : Dec 22, 2020, 6:57 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र लुधइया ग्राम में पुराने विवाद में जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई. घटना के दौरान एक महिला ने तमंचे से फायरिंग कर रहे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फर्रुखाबाद में फायरिंग और पत्थरबाजी.

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लुधइया में पुराने जमीन विवाद के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान फायरिंग के साथ जमकर पथरबाजी भी हुई. घटना के दौरान एक महिला ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लिया. तब कहीं जाकर स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की बात कर रही है. घटना में पत्थरबाजी के दौरान एक दो साल का मासूम भी घायल हो गया और उसको सीएचसी कायमगंज में भर्ती करवाकर इलाज किया जा रहा है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है. उसकी जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details