फर्रुखाबाद :यूपी पुलिस और सरकार भले ही पुलिस की क्षवि बनाए रखने के लिए लाखों प्रयास कर रही हो, लेकिन पुलिसकर्मी विभाग की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दरअसल, फर्रुखाबाद जिले में एक सिपाही और बाइक मकैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही मकैनिक से चौकी पर खड़ी जब्त की गई बाइक का इंजन बदलकर उसे अपनी बाइक में लगाने के लिए कह रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में सिपाही मकैनिक से बाइक का इंजन बदलने की बात दारोगा से छिपाने के लिए भी कह रहा है. वायरल वीडियो फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह चौकी का बताया जा रहा है. सिपाही और बाइक मकैनिक की बातचीत के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.