उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क पुलिस ने लगाए ठुमके, सीओ बोले- पुराना वीडियो - फर्रुखाबाद की खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. हालांकि पुलिस ने जांच के बाद इस वीडियो को पुराना बताया है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : May 16, 2021, 8:43 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:17 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम पुलिसकर्मी एक कार्यक्रम में डांस करते दिख रहे हैं. कमाल की बात जो पुलिस आम लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काट देती है, वह बिना मास्क लगाए डांस करने में मस्त है. बताया जा रहा है कि इनमें एसओ और चौकी इंचार्ज तक शामिल हैं.

फर्रुखाबाद का वायरल वीडियो

ये हैं पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मियों में एसओ नवाबगंज अंकुश राघव, चौकी इंचार्ज दीपक भाटी और कुआं खेड़ा चौकी पर तैनात दारोगा शामिल हैं. यह कार्यक्रम कायमगंज के एक गेस्ट हाउस का है. डांस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी दिखाई नहीं दे रही.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

पुलिस ने वीडियो को पुराना बताया
सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर ने बताया कि दीपक कुमार भाटी चौकी इंचार्ज कुआं खेड़ा का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी मेरे द्वारा जांच की गई. वह वीडियो 4 नवंबर 2020 का है. जितेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र बांकेलाल गुप्ता की शादी की सालगिरह पर पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें दीपक भाटी गए हुए थे. पुराने वीडियो को बदनाम करने की नीयत से फोटो व वीडियो वायरल किया गया. जांच में कोई सत्यता नहीं पाई गई है.

Last Updated : May 17, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details