उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: नौटंकी का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई

यूपी के फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव के संदर्भ में मतदाताओं को रिझाने के लिए बिना अनुमति लिए ही नौटंकी कराई जा रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी के निर्देशन पर पुलिस ने उसे बंद करवाया. इतना ही नहीं पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत निर्वतमान प्रधान के प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

नौटंकी का वीडियो वायरल.
नौटंकी का वीडियो वायरल.

By

Published : Dec 31, 2020, 8:10 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले केराजेपुर थाना क्षेत्र के दहेलियां गांव में देर रात को बिना अनुमति लिए ही नौटंकी का आयोजन किया गया. इसमें नृत्य का आयोजन भी किया गया. इस दौरान गांव में उमड़ी भीड़ में शामिल व्यक्तियों ने ना तो मास्क लगाया था. इतना ही नहीं वहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था. इस नौटंकी का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में थाने के एक दरोगा और सिपाही भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. भीड़ जमा होने पर पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत निर्वतमान प्रधान के प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

नौटंकी का वीडियो वायरल.

पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे आयोजन

जिले में पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट भले ही न हुई हो, लेकिन गांव में प्रधानी के उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. वहीं जिले में नौटंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कई लोग जायज नाजायज असलहा के साथ अपना रुतबा दिखा रहे थे.इस वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया. एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई राजेपुर थाना की पुलिस दहेलिया गांव पहुंची और नौटंकी बंद करवाई.

इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया जैसे ही मामला संज्ञान में आया तुरंत उस पर कार्रवाई की गई. इसमें 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details